
बरेली: कलेक्ट्रेट में फेरबदल, खींचतान में कई वरिष्ठ सहायकों के बदल गए अहम पटल
कुछ वरिष्ठ सहायक ऐसे भी जिन्हें एक-दो माह पूर्व प्रमुख पटल की मिली जिम्मेदारी हटी
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में आपसी खींचतान के चलते कई वरिष्ठ सहायकाें के पटल बदल गए। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने वर्षों से जमे वरिष्ठ सहायकों के पटल परिवर्तन कर दिए। इसमें उन वरिष्ठ सहायकों की कुर्सी भी चली गई, जिन्हें एक दो माह पहले महत्वपूर्ण पटलों की जिम्मेदारी मिली थी। अचानक हुए पटल परिवर्तन को लेकर कलेक्ट्रेट के बाबुओं में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: महीने भर से प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रही जिला अस्पताल की ब्लड बैंक, इलाज हो रहा प्रभावित
डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी नवाबगंज संबद्ध स्टांप लिपिक एवं अनुभाग प्रभारी न्याय कलेक्ट्रेट शेर पाल सिंह के पूर्व दायित्व हटाते हुए उन्हें अब नगर पालिका सहायक प्रथम कलेक्ट्रेट के महत्वपूर्ण पटल की जिम्मेदारी दी है। उन्हें अनुभाग प्रभारी न्याय का चार्ज एक दो माह पहले ही मिला था। कई वर्षों से नगर पालिका सहायक प्रथम और द्वितीय का चार्ज संभाल रहे नरेंद्र प्रताप सिंह अब सिर्फ अनुभाग प्रभारी न्याय कलेक्ट्रेट का कार्य देखेंगे। हालांकि, ग्रामीण सीलिंग एवं शत्रु संपत्ति का वरिष्ठ प्रभार का कार्य वह देखते रहेंगे।
सुनील कुमार माहेश्वरी से टीएसी अतिरिक्त कार्य का प्रभार हटा दिया है। वह पेशकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन ही रहेंगे। प्रपत्र सहायक, जनसूचना सहायक कलेक्ट्रेट का कार्य देख रहे शोभित से पूर्व सभी दायित्व हटाते हुए उन्हें अब स्टांप लिपिक की जिम्मेदारी दी है। एसीआरए अतिरिक्त कार्य देखते रहेंगे। शोभित पूर्व में एसडीएम सदर के पेशकार भी रह चुके हैं।
नायब नाजिर प्रशासन का कार्य हटाते हुए रिजवान आलम काे नगर पालिका सहायक द्वितीय कलेक्ट्रेट के पटल का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा है। रिजवान कैंप कार्यालय जिलाधिकारी में शिविर सहायक के रूप में शासकीय कार्य भी देखते रहेंगे।
संजीव कश्यप से दो माह पूर्व मिले नगर पालिका सहायक द्वितीय का कार्य हटा दिया है। वह पहले की तरह आबकारी सहायक, पेंशन सहायक, समारोह सहायक, जनता दर्शन सहायक कलेक्ट्रेट का कार्य देखते रहेंगे। कैंप कार्यालय जिलाधिकारी में तैनात राजू मिश्रा को टीएसी कलेक्ट्रेट के पटल की जिम्मेदारी भी मिली है।
यह भी पढ़ें- घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ तो उसे करवाएं बीडीओ- डीएम शिवाकांत द्विवेदी
Comment List