बरेली: महीने भर से प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रही जिला अस्पताल की ब्लड बैंक, इलाज हो रहा प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बुखार और डेंगू के रोगी बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी

फोटो- जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक।

बरेली, अमृत विचार। बढ़ता बुखार और डेंगू का ग्राफ और घटते प्लेटलेट्स ने मरीजों के तीमारदारों के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। डोनर की कमी के चलते जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी मरीजों के इलाज में मुश्किल पैदा कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: खुलासा...लूट का प्रयास करने वाला निकला वार्ड ब्वॉय, पुलिस ने भेजा जेल

करीब तीन माह से जिले में वायरल बुखार के साथ ही डेंगू- मलेरिया का प्रकोप है। बुखार के अधिकांश मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी सामने आ रही है, लेकिन जिला महिला और जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को इन दिनों ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रही है। रक्तदान करने वालों का रुझान कम होने और प्लेटलेट्स की मांग बढ़ने से ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी करीब एक माह से चल रही है।

रोजाना 4 से 5 दी जा रही प्लेटलेट्स
ब्लड बैंक के कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि करीब दो माह से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है। रोजाना 4 से 5 मरीजों को यहां से प्लेटलेट्स दी जा रही है। हालांकि, अभी 20 से अधिक प्लेटलेट्स मौजूद हैं। दो दिन पहले देहात क्षेत्र में शिविर लगाया गया था। हर साल बुखार और डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ने पर प्लेटलेट की मांग बढ़ जाती है। डोनेशन कम होने पर व्यवस्था प्रभावित हो जाती है।

आईएमए में भी बढ़ गई प्लेटलेट्स की मांग
जिला अस्पताल के बाद आईएमए ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट्स लेने के लिए मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यहां रोजाना 12 से 15 यूनिट की खपत हो रही है। हालांकि, यहां अभी बड़ी संख्या में प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनी हुई है। डोनर के साथ आने वाले जरूरतमंद मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढे़ं- बरेली: मकान का ताला तोड़कर 21 लाख के जेवर ले गए चोर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

संबंधित समाचार