बरेली: खुलासा...लूट का प्रयास करने वाला निकला वार्ड ब्वॉय, पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डोहरा रोड पर निजी अस्पताल में करता था नौकरी

फोटो- पुलिस गिरफ्त में आरोपी अभिषेक।

बरेली, अमृत विचार। सराफ की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूटने का प्रयास करने वाला आरोपी एक निजी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय निकला। इससे पहले भी वह सीबीगंज में एक घटना कर चुक है। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बारादरी थाना के आशुतोष सिटी निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उनकी सर्राफा की दुकान संजय नगर क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में है। 

शुक्रवार को एक युवक उनकी दुकान पर आया। इस दौरान उसने एक जोड़ी सोने की वाली पसंद की। हिसाब लगाने के दौरान आरोपी ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और वाली लेकर भागा। शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीटा। इस बीच आरोपी नाले में गिर गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेज दिया।

सीबीगंज में भी किराना व्यापारी राजेन्द्र परमार की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर तीन तोला की चेन लूट कर फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बताया है। वह कस्बा बहेड़ी में रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह वार्ड ब्वॉय की नौकरी करता है। दो माह से वह डोहरा रोड स्थित एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था। रुपये की जरूरत थी, इसलिए घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बसपा नेता की पत्नी से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

संबंधित समाचार