Kanpur: ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण का बनाते दबाव, एप के माध्यम से मिलते थे रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

कानपुर में धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही होटल मालिक समेत एक दर्जन पर धर्मांतरण की रिपोर्ट दर्ज हुई। दोनों आरोपी आगरा के रहने वाले है।

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में मरे कंपनी पुल के पास स्थित होटल गौरव पैराडाइज में धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने देर रात होटल मालिक समेत एक दर्जन लोगों पर धर्मांतरण समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इस मामले में पुलिस ने आगरा के दो विशेष समुदाय के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित युवक का आरोप है, कि उसकी पत्नी उसका व पांच वर्षीय बेटे का जबरन धर्मांतरण कराना चाहती है। इस कारण उसने कई बार उससे मारपीट भी की। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

बर्रा-छह निवासी केतन सर्राफ ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूजा फोर फन एप के माध्मय से आगरा के लोहामंडी निवसी दो मुस्लिम युवकों चांदबाबू और सोहेल के संपर्क में आई थी। जिसके बाद से वह उस पर व पांच वर्षीय बेटे पर लगातार धर्मांतरण करने का दबाव डालती रहती है। आरोप है कि गुरुवार को पूजा पांच वर्षीय बेटे को पीटकर घर के सारे जेवर व रुपये लेकर घंटाघर स्थित होटल गौरव पैराडाइज पहुंची।

जहां पहले से ही आगरा के लोहामंडी निवासी चांदबाबू और सोहेल समेत आठ युवक मौजूद थे। पति ने इसकी सूचना बजरंगदल के कृष्णा तिवारी व अन्य पदाधिकारियों को दे दी। वह लोग मौके पर पहुंचे। होटल संचालक ने पूजा को छिपा दिया। किसी तरह हरबंश मोहाल पुलिस ने पूजा को वहां से निकाला और आरोपी चांदबाबू व सोहेल को हिरासत में लिया।

पति केतन ने पत्नी, आगरा निवासी दोनों युवकों, होटल गौरव पैराडाइज के मालिक और आठ लोगों समेत 12 के खिलाफ तहरीर दी। एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश हो रही है।

होटल में पूजा और युवकों की नहीं थी इंट्री

बजरंग दल के कृष्णा तिवारी ने बताया कि जब वह लोग आरेापियों को जबरन होटल से निकालने की बात पर अड़ गए तब पता चला कि पूजा सर्राफ और चांदबाबू व सोहेल की होटल के रजिस्टर में इंट्री ही नहीं है। होटल मालिक ने धर्मांतरण कराने के लिए उनका नाम पता दर्शाया ही नहीं था। पति का आरोप है, कि होटल में अनैतिक कार्य होते हैं। महिला और दोनों आरोपियों को होटल की टंकी के पीछे छिपाया गया था। 

रुपये के लालच में दे रहे धर्मांतरण को बढ़ावा 

बजरंगदल कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि शहर के विभिन्न होटलों में रुपये के लालच में संचालक धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं। संयोजक कृष्णा तिवारी ने पुलिस से ऐसे होटलों को सीज करने की मांग की। इससे पहले भी कर्नलगंज समेत शहर के कई इलाकों में युवतियों को बिना आईडी के ठहराकर धर्मांतरण का पाठ पढ़ाने का काम किया जाता रहा है।

एप के माध्यम से मिलते थे रुपये

पति ने पुलिस को बता कि पत्नी पूजा फोर फन एप के माध्यम से दोनों आरोपियों से जुड़ी थी। आरोपी उसका ब्रेन वॉश करके दूसरे लोगों का धर्मांतरण कराने का दबाव बनवाते थे। दूसरे लोग पत्नी को रुपये देने आते थे।

संबंधित समाचार