उत्तराखंड: बद्रीनाथ में गोलीबारी करने वाला व्यापारी गिरफ्तार
गोपेश्वर (उत्तराखंड)। बदरीनाथ में कथित तौर पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले एक व्यापारी को पुलिस ने बदरीनाथ में उसकी दुकान के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में मूल रूप से हरिद्वार जिले के रूड़की के रहने वाले व्यापारी विनीत सैनी पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस ने व्यापारी के कब्जे से पिस्तौल और खोखे बरामद कर लिए हैं ।
इस घटना के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ में विरोध प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने बताया कि बदरीनाथ के बामणी गांव निवासी अनुज सिंह ने सैनी पर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उससे मारपीट, गाली गलौज करने तथा उसे व उसके भाई कुलदीप को जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से गोली चलाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था । इसके बाद पुलिस ने सैनी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पिस्तौल का लाइसेंस हरिद्वार से जारी हुआ है जिसके निरस्तीकरण के लिए हरिद्वार जिले को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: गोरखा रेजीमेंट की ओर से सीडीए, एनडीए और अग्निवीर भर्ती पर कार्यशाला
