रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले साईं धाम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, उठाई ये बड़ी मांग
बाराबंकी/लखनऊ, अमृत विचार। साईं धाम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर लखनऊ से सीधे शिरडी तक हवाई परिवहन की मांग की। रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को लोकसभा में रखा जाएगा। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द मांगों पर विचार कर काम कराया जाए।
रक्षामंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि है कि 15 अक्टूबर 1918 को श्रीसाईं बाबा ने महासमाधि ली थी। बाबा का प्रमुख संदेश था ‘सबका मालिक एक’ वह सर्वसमाज को यही संदेश देते थे। बाबा के इसी संदेश को सर्व समाज तक पहुंचाने के लिए 15 अक्टूबर को शिरडी साईं बाबा सेवक संगठन द्वारा तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में साईं सर्व धर्म समभाव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साईं सर्व धर्म संभाव दिवस कैलेंडर घोषित कराएं। वहीं, संसदीय क्षेत्र लखनऊ से शिरडी तक सीधे फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन साईं बाबा के दर्शन के लिए प्रारंभ करवाया जाए। अभी तक शिरडी के लिए काेई भी सीधी फ्लाइट नहीं है। साईं भक्तों को शिरडी जाने में अधिक समय व अधिक पैसा लगता है। लखनऊ से शिरडी तक सीधे फ्लाइट हो जाने से लखनऊ ही नहीं बल्कि यूपी भर से साईं भक्तों को सुविधा मिलेगी।
रक्षामंत्री को ज्ञापन देने के दौरान मुख्यट्रस्टी प्रवीण कुमार, डा. आरजे सिंह चौहान, राजेश अरोरा बब्बू, जयशंकर वर्मा, आनंद कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, दशमेश कुमार, अरुणेंद्र वर्मा, राजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -पिछली सरकारों की ओर से 'खास लोगों' को दिये 'ऋण' का नतीजा देश अब तक भुगत रहा : राजनाथ सिंह
