पीलीभीत: फिर चौकी के नजदीक वारदात! बच्ची पर ताना तमंचा और दिनदहाड़े दंपति से नकदी-जेवर लूटा
पीलीभीत,अमृत विचार। अभी जहानाबाद क्षेत्र में बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी के पास गोकशी की घटना का खुलासा हो नहीं सका था कि पुलिस चौकी के एक किमी दूर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने जनसुविधा केंद्र पर मौजूद दंपति के बच्ची पर तमंचा तान दिया और फिर धमकाते हुए नकदी और जेवर लूट फरार हो गए।
आरोप है कि एक फायर भी डराने के लिए किया गया। सूचना मिलने पर सीओ सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बालपुर खास के निवासी मोहन स्वरूप के साथ रविवार दोपहर हुई। उस वक्त वह पत्नी पायल और बच्ची संग जन सुविधा केंद्र पर बैठे हुए थे।
दो बाइकों पर सवार होकर पांच बदमाशों ने फायर किया और बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर धमकाते हुए नकदी जेवर लूट लिया। फिर पीलीभीत की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पहले कुछ सिपाही मौके पर पहुंचे और घटना को छिपाने पर अधिक जोर दिया जाता रहा। मगर बाद में मामला अधिकारियों तक पहुंच गया तो खलबली मच गई। सीओ सदर प्रतीक दहिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बुखार आने के बाद बिलहरा में एक और मौत..स्वास्थ्य विभाग ने फिर नकारा..जानिए मामला
