उन्नाव: पानी में गिरी महिला अधिवक्ता की डूबने से मौत, पति घायल
गंगाघाट कोतवाली के अतरी गांव के पास मवेशी को बचाने में हुई दुर्घटना
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहली गांव निवासी एक दंपती बाइक से गंगाघाट थाना क्षेत्र के अतरी गांव जा रहे थे, तभी गांव के पास बने पुल पर एक मवेशी बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाढ़ के पानी में दोनों जा गिरे। पानी अधिक होने से पत्नी की डूबने से मौत हो गई। वहीं पति भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिये भेजा है।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहली गांव निवासी शुभम की शादी आसीवन थाना क्षेत्र निवासी एडवोकेट सुनीता उर्फ रीता के साथ 28 अप्रैल 2022 को हुई थी। शुभम पत्नी को लेकर उन्नाव के हुसैननगर बक्खा खेड़ा गांव स्थित स्कूल आया था। शाम के समय दोनों गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर चौकी के अतरी गांव में रहने वाली बुआ के घर चला गया।
जहां रात लगभग आठ बजे दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे, जैसे ही अतरी गांव स्थित पुल के पास पहुंचे, तभी बाइक के सामने एक मवेशी आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे जा गिरी। जहां बाढ़ का पानी भरा हुआ है। अधिक पानी भरा होने के कारण महिला अधिवक्ता उसी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना देख आस पास के ग्रामीण पहुंचे। जहां किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। वहीं महिला अधिवक्ता की मौत होने पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिये भेजा है। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पांच माह के गर्भ से थी महिला अधिवक्ता
मृतका अधिवक्ता पांच माह के गर्भ से थी। उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ससुर राम नरेश ने बताया कि बहू पांच माह की गर्भवती थी। घर में खुशियां आने वाली थी, अचानक मातम छा गया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: डीजीपी से मिलकर लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने गिनाईं समस्याएं
