UP: युवती ने वीडियो कॉल कर युवक का बनाया अश्लील वीडियो, अब डिलीट करने के नाम पर मांग रही रुपये, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में वीडियो कॉल कर युवती ने युवक का अश्लील वीडियो बना लिया।

कन्नौज में वीडियो कॉल कर युवती ने युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। अब डिलीट करने के नाम पर रुपये की मांग कर रही है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कन्नौज, अमृत विचार। युवक को युवती ने वीडियो कॉल कर उसका वीडियो बना लिया। अब उसे डिलिट कराने के नाम पर हजारों रुपये की मांग की जा रही। पीड़ित ने कोतवाली में संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर पट्टी निवासी रत्नेश कुमार पुत्र रामचंद्र ने सदर कोतवाली में दो मोबाइल नंबर धारक युवती व विक्रम राठौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि 12 सितंबर को सदर कोतवाली के मोहल्ला भीम नगर में प्लांट पर था। उसी समय दो बजे के करीब उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई रिसीव की तो एक युवती कॉल कर रही थी। डर से उसने कुछ देर में ही कॉल काट दी।

इसके बाद 13 सितंबर को उसके पास विक्रम नाम के व्यक्ति की कॉल आई। उसने कहा कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। अपनी वीडियो डिलिट कराने के लिए संबंधित नंबर पर संपर्क करें। वीडियो डिलिट कराने के लिए उससे 12,000 व 50,000 रुपये की मांग की जा रही है। पीडित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह कभी किसी आपराधिक या अन्य किसी गलत कामों में शामिल नहीं रहा है।

संबंधित समाचार