Kanpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया काम ठप्प, हैलट इमरजेंसी के सामने हुए इकट्ठा, वेतन न मिलने से नाराज
कानपुर में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने काम ठप्प किया।
कानपुर में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को काम ठप्प कर दिया। कर्मचारी हैलट इमरजेंसी के बाहर एकत्रित होकर विरोध जता रहे है।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को काम ठप्प कर दिया। कर्मचारी हैलट इमरजेंसी के बाहर एकत्रित होकर विरोध जता रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा। अधिकारियों से कहने पर वह टरकाते रहते है।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें जब पूरी नहीं होती है। तब तक वह काम नहीं करेंगे। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के काम ठप्प करने से सैंकड़ों मरीज परेशान है। वहीं, डॉक्टरों का कुछ भी पता नहीं है।
