मुरादाबाद: युवा अधिवक्ता उमेश के निधन पर श्रद्धांजलि देकर जताया शोक
मुरादाबाद, अमृत विचार। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के युवा अधिवक्ता उमेश आर्य के निधन पर सोमवार को बार एसोसिएशन परिसर में शोकसभा कर उनके निधन पर वकीलों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बिलारी निवासी अधिवक्ता उमेश आर्य का शनिवार को कल महानगर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। डेंगू से पीड़ित होने के बाद निजी अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के चलते हो भर्ती किया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। अधिवक्ताओं ने के निधन पर संवेदना व्यक्त की। शोक सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना और संचालन महासचिव अभय कुमार सिंह ने किया।
शोक जताने वालों में सुनील कुमार सक्सेना, पारुल अग्रवाल, सुरेश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर आर्य, प्रदीप सिन्हा, खलील अहमद, आदेश श्रीवास्तव, अमीरुल हसन जाफरी, आदित्य श्रीवास्तव, संजीव राघव, अभिषेक भटनागर, विनीत भटनागर, राम पांडे, अनिल भारती, त्रिलोक चंद्र दिवाकर, कुलदीप त्यागी, रमेश आर्य, महेश चंद्र त्यागी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गोल्डन कार्ड बनाने में सुस्ती से अभियान पर ग्रहण, अब आशाओं के कंधे पर कार्ड बनाने का जिम्मा
