
पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दीं शुभकामनाएं
By Moazzam Beg
On
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और सभी की प्रसन्नता एवं समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं।
विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!’’ देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढे़ं- आदित्य-एल1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित चौथी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी: इसरो
Comment List