लखनऊ : भामाशाह जयंती पर ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारी होंगे पुरस्कृत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। हर साल 29 जून को मनायी जाने वाली जयंती के मौके पर इस बार उप्र. के हर जिले में इनवेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, लखनऊ में राज्यस्तरीय भव्य आयोजन कर इसमें सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारी को भामाशाह पुरस्कार भी दिया जाएगा।

भामाशाह जयंती पर व्यापारी कल्याण दिवस से संबंधित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक आयोजन के लिए उप्र. संगीत नाटक अकादमी को छह विभागों से कुल मिलाकर कर 1.70 करोड़ रुपये बतौर सहयोग राशि उपलब्ध करायी जाएगी। इस क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा 30 लाख, सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा 30 लाख, एमएसएमई द्वारा 20 लाख, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 20 लाख, समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 लाख और संस्कृति विभाग द्वारा 50 लाख रुपये की सहयोग राशि संगीत नाटक अकादमी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे 315 परिवार को मिलेगी पक्की छत

संबंधित समाचार