बरेली: विधि विधान से लोगों ने की विघ्नहर्ता श्री गणेश की स्थापना

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। आज 19 सितंबर को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ गणेश चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। बप्पा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए आज कई लोगों के घरों व मंदिरों में  भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से  प्रतिमा स्थापित की गई।

अब से सप्ताह भर तक लोग श्री गणेश को मनाने के लिए उनका पूजा पाठ करेंगे। इसके साथ ही विधि विधान से श्री गणेश की प्रतिमा को गंगा जी मे विसर्जित किया जाएगा। डीजे की धुन पर  नाचते गाते लोग गंगा में श्री गणेश जी को विसर्जित करेंगे।

इस तरह करें भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना
गणेश चतुर्थी को श्री गणेश जी को आप 21 दूर्वा जरूर अर्पण करे, गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करें। यह पाठ मूलतः भगवान गणेश की वैदिक स्तुति है, जिससे कई लाभ होते है और जीवन सुखमय रहता है।

इसके साथ ही आप इस गणेश चतुर्थी गणपति स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं। यह आपके व्यावहारिक जीवन को सुखमय बनाता हैं और आने वाले कष्टों और बाधाओं को दूर रखता है। गणपति की पूजा के समय उनके माथे पर गाय के घी में सिंदूर मिलाकर तिलक जरूर करें। इससे धन, वैभव की प्राप्ति हो सकती है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: जेल में बंद कैदियों के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू

संबंधित समाचार