बरेली: जिले की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन, जमकर साधा भाजपा पर निशाना
बरेली, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई बदहालबिजली व्यवस्था टूटी व जर्जर गड्डो से युक्त सड़के समेत तमाम समस्याओं को लेकर आज समाजवादीपार्टी के नेताओं ने संगठन के साथ चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देंगे। इस दौरान सपाइयों ने जमकर सरकार के खिलाफ तीखे प्रहार किए।
सपा के पदाधिकारियों ने बताया बढ़ती महंगाई से आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खाद्य पदार्थ, महंगी सब्जी ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है। जिस पर लगाम लगाने हेतु प्रभावी नीतियाँ बनाना आवश्यक है इस कड़ी में राज्य सरकार पेट्रोल डीजल को . जी. एस. टी. के दायरे में अबिलम्ब लाकर इनके दामों को नियंत्रित करें ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके।
वहीं शहर से लेकर देहात तज बदहाल बिजली आपूर्ति विकराल व गंभीर समस्या बन चुकी है। भाजपा सरकार का शहरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा केवल कागज़ी साबित हुआ है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फ़ाल्ट गंभीर समस्या बन चुके हैं।
जिससे जनता त्रस्त है, बार बार ट्रिपिंग होने के कारण इन्वर्टर तक चार्ज होना मुश्किल हो गया है उस पर भी जे. ई स्तर के - अधिकारी फ़ोन तक नहीं उठाते जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण भी समय से नहीं हो पाता है।
उपभोक्ताओं को सबसे महंगी बिजली के दाम चुकानें पढ़ रहें हैं। जिस कारण जनता की जेब पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है इस संबंध में समाजवादी पार्टी, बरेली आपसे माँग करती है उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों की भांति कम मूल्य पर बिजली मिल सके। टूटी व जर्जर गहों से युक्त सड़के प्रतिदिन हादसों का सबब बनी हुई हैं।
आये दिन लोग इन जर्जर गड्ढा युक्त सड़कों लोग दुर्घटनाओं के शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो जातें हैं। बरेली की बदायूँ रोड़, संजय नगर रोड़, किला से कुतुबखाना आदि प्रमुख सड़कें तो बेहद जर्जर हैं ही साथ ही मुख्य मार्गों से जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है इसलिए समाजवादी पार्टी इन सड़कों को अबिलम्ब निर्माण की माँग करती हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी सुभाषनगर पुलिया की समस्या से जनता को निजात दिलाने हेतु यहाँ एक सेतु या अंडर पास के शीघ्र निर्माण की माँग करती है।
वह मांग करते है शमशान भूमि रेलवे फाटक पर अंडर पास के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करवाने की माँग माँग करती है, उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के इस फाटक पर अन्तेष्टि आदि अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों को फाटक बंद होने पर घंटो जाम से जूझना होता है।
आवारा पशु किसानों की फसलों के लिए गंभीर समस्या बने हुए जिनसे निजात पाने के लिए किसान अगर आबाज उठाता है तो उस पर मुकदमे किये जा रहें हैं। आवारा कुत्तों एवं बंदरों के उत्पात से जनता त्रस्त हैं।
इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप , महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ,विजयपाल सिंह , कदीर अहमदडॉ शफीकुदीन , दीपक शर्मा , अशफाक गाजी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: जेल में बंद कैदियों के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू
