प्रयागराज में टीचर बनकर मंत्री असीम अरुण ने लगाई पाठशाला, बच्चों को पढ़ाया हिंदी व्याकरण
प्रयागराज, अमृत विचार। राष्ट्रीय शिशु विद्यालय में मंगलवार को मंत्री असीम अरुण बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में पाठशाला लगाई और हिंदी व्याकरण पढ़ाया। बच्चों के साथ मंत्री ने फोटो भी खिंचवाई जिससे बच्चों के मन में काफी उत्साह देखने को मिला।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने राष्ट्रीय शिशु विद्यालय एवं महिला शिल्प कला प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को टीचर के रूप बच्चों के बीच पहुंचे। जहां कक्षा में बच्चों के साथ बैठकर हिंदी व्याकरण पढ़ाया और उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के साथ संवाद भी किया। विद्यालय मे बच्चो को कई साल से यूनिफार्म न मिलने की सामने आई । जिसके बाद उन्होने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी बच्चों के लिए नई यूनिफॉर्म की व्यवस्था कराई जाएगी। समाज कल्याण मंत्री स्कूल परिसर की साफ सफाई को देखा और स्कूल के संबंध में जाना। उन्हें बताया गया कि विद्यालय समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित होता है। तीन अध्यापक नियुक्त हैं। यहां 115 विद्यार्थी हैं लेकिन उपस्थित मात्र 64 हैं। कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है।
अधिकारियों से बात करते हुए वह सीधे कक्षाओं में पहुंचे। प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण करते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं से मिड डे मील की जानकारी की। विद्यार्थियों ने अपनी पुस्तकें दिखाकर पाठ्य सामग्री के संबंध में जानकारी दी। क्लास ले रहे शिक्षक छोटेलाल कुशवाहा से पढ़ाई जारी रखने को कहते हुए वह बच्चों के पीछे बेंच पर बैठ गए। छात्र छात्राओं को संज्ञा, उसके प्रकार और उदाहरण आदि की जानकारी दी जा रही थी। समाज कल्याण मंत्री ने पूरी क्लास ली। पठन पाठन के स्तर पर संतोष व्यक्त किया। स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे मे उन्होने नियुक्तियों की आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी
