बरेली: ओपीडी में समय पर उपस्थित न होने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में जताई नाराजगी
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है, क्योंकि डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहे हैं। मंगलवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने इस पर नाराजगी जाहिर कर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम के आदेश के अनुपालन में जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने सभी डॉक्टरों को आदेश दिया कि समय पर ओपीडी में उपस्थित हों। उन्होंने चेताया कि ओपीडी का औचक निरीक्षण किया जाएगा। ड्यूटी पर मौजूद न मिलने वाले डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं ओपीडी में आने वाले संदिग्ध बुखार के मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने भी किया निरीक्षण
जिला अस्पताल में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह ने भी दोपहर करीब एक बजे सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी की व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड देखा, जहां की साफ-सफाई दुरुस्त मिलने पर एडीएसआईसी की सराहना की।
ये भी पढे़ं- बरेली: धूमधाम से निकाली गई भगवान गणेश की शोभायात्रा, भक्तों ने जमकर लगाए जयकारे
