लखीमपुर-खीरी: फुलकारी पैलेस के पास दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पिपरिया धनी। गोला मोहम्मदी रोड स्थित फुलकारी पैलेस के सामने बाघ को गन्ने के खेत से रोड क्रॉस करता हुआ बाइक सवार तीन युवकों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है।

शंकरपुर के सत्यपाल ने बताया वह अपने ताऊ चतुर्भुज, मित्र बबलू के साथ मामा के गांव अमीरनगर से मेला देखकर बाइक से रात 12 बजे वापस अपने घर जा रहा था। उसी समय उसने बाइक की लाइट में बाघ को रोड क्रास करते हुए देखा तो तीनों लोगों के होश उड़ गए और काफी घबरा गए। बाघ रोड क्रॉस करते हुए फुलकारी पैलेस के पीछे वाले गन्ने में चला गया।

सुबह जब उसे लोगों को बताया तो यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जब लोग फुलकारी पैलेस के सामने पहुंचे तो कई जगह बाघ के पग चिन्ह देखने को मिले। कसबे के लोगों ने बाघ की जानकारी महेशपुर रेंजर नरेश पाल सिंह को दी, उन्होंने वाचर रमेशचंद्र को मौके पर भेजा। रमेश ने पग चिन्ह देखकर बाघ होने की पुष्टि की। रेंजर नरेश पाल सिंह ने बताया कि यह पग चिन्ह बाघ के ही हैं। इसकी लोकेशन लेकर कांबिंग कराई जाएगी। पिपरिया धनी के क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी की खबर फैलने से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

बाघ ने बकरे को बनाया निवाला
मैलानी रेंज के ढाका गांव में खेतों में चर रहे एक बकरे को बाघ उठा ले गया है, जिससे लोग भयभीत हैं। ढाका गांव निवासी छोटेलाल की पत्नी गीता देवी झबरा ताल के पास बकरियां चरा रही थीं। पड़ोस के गन्ने के खेत से अचानक निकले बाघ ने बकरे को खींचकर गन्ने के खेत में ले गया।

यह देख गीता देवी काफी डर गईं। वह भागकर गांव आईं, जिन्होंने ग्रामीणों को बाघ होने की सूचना दी। साथ ही बताया कि उनकी अन्य बकरियां झबरा ताल के पास चर रही हैं। ढाका के तमाम ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए तालाब के पास जाकर देखा तो शेष बकरियां मौजूद थीं। बकरा उठा ले जाने से ग्रामीणों में बाघ की दहशत है, जिन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रेहुआ पिकेट पर तैनात दरोगा का गजब कारनामा, पीड़ित को गालियां देकर भगाया

संबंधित समाचार