अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार- वादों को छुपाने के लिए नए तमाशे करती है भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने विकास के दावे तो बहुत किए पर जमीन पर उसकी कहीं छाया तक नहीं दिखाई देती है। भाजपा का एजेण्डा जनता के हितों और समस्याओं से सम्बन्धित नहीं होता है। 

जनहित में कोई कदम उठाने के बजाय भाजपा अपने पुराने वादों और अपनी अकर्मण्यता को छुपाने के लिए नए तमाशे और इवेंट करती रहती है ताकि जनता उनकी चकाचौंध में बहकी रहे। सपा प्रमुख ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। 

बीते पांच साल में 47 प्रतिशत भारतीयों ने अपनी जीवन बीमा पॉलिसी या तो सरेंडर की या फिर उसे रिन्यू नहीं कराया है। लोगों के पास बीमा कवर घटता जा रहा है। 94 प्रतिशत लोगों के पास या तो कोई बीमा नहीं है या वह अपर्याप्त है। यही स्थिति किसान फसल बीमा योजना की भी है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी

संबंधित समाचार