UP News : 8 मुर्गों के Murder की रिपोर्ट दर्ज, पोस्टमॉर्टम में हुआ ये बड़ा खुलासा     

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कुशीनगर, अमृत विचार। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। यहां कप्तानगंज थाने में 8 मुर्गों के मर्डर की रिपोर्ट दर्ज की गई है और उनका पोस्टमॉर्टम भी करवाया गया है। पुलिस के अनुसार नगर पंचायत मथौली की एक महिला ने पड़ोसी महिला पर 8 मुर्गों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। प्रारभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मौत का कारन जहर ही है लेकिन विस्तृत जांच के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है। 

ये मामला मथौली बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है। स्थानीय निवासी इंद्रावती जायसवाल की तरफ से बीते रविवार को कप्तानगंज पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसन शकीना खातून पर मुर्गो को जहर देने का आरोप लगाया गया। आरोप के अनुसार पीड़िता ने बताया उसके मुर्गों के दड़बे में शकीना ने मुर्गों के दाने में जहर मिला दिया इससे उसके दो मुर्गों की मौत हो गयी। उसने एक अन्य पड़ोसी सुन्नर शर्मा के मुर्गों को भी जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार महिला से कहने पर वह झगड़ा करने लगी। जिसके बाद इंद्रावती ने पुलिस में शिकायत की। 

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मरे हुए 8 मुर्गों का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें प्रारंभिक रूप से मौत जहर से होने की बात सामने आई है। विस्तृत जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस इस मामले में फाइनल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ रेलवे क्वार्टर हादसा : खाली कराये जा रहे जर्जर मकान, अभी तोड़ने के निर्देश नहीं

संबंधित समाचार