Kanpur Dehat: अब फोन किया तो घर से निकाल कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दूंगा… उधारी मांगने पर दी धमकी, ऑडियो वायरल
कानपुर देहात में उधारी मांगने पर जिंदा जलाने की धमकी दी।
कानपुर देहात में उधारी मांगने पर जिंदा जलाने की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
कानपुर देहात, अमृत विचार। उधार के पैसे मांगने पर महिला को व्यक्ति ने फोन पर दी गई भद्दी भद्दी गलियां देते हुए घर से निकाल कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की दी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
सिकंदरा के बिरहाना निवासी मैना देवी पत्नी संजय सिंह ने थाना पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने सिकंदरा के मानपुर डेरा निवासी मुंह बोले भाई को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 50 हजार रुपये मकान बनवाने के लिए दिए थे। काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसने पैसे नहीं दिए तो मांगे। जिसपर वह बहाना बनाकर टरका देता था।
पिछले दिनों उसने छह हजार रूपये उसे दिए। शेष 44 हजार हजार मांगने पर फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए घर से निकाल कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी। उसके मोबाइल पर रिकार्ड ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल ऑडियो इसकी पुष्टि नहीं करता है। सिकंदरा थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।
