Unnao News: प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, नजारा देख परिजन रह गए दंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में प्रेमी ने दिया धोखा तो प्रेमिका ने फांसी लगा की खुदकशी।

उन्नाव में प्रेमी के धोखा देने पर प्रेमिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी के शादी से इंकार करने पर किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। खेत से लौटी मां ने बेटी को फंदे से लटके देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने परिजनों के आरोप अनसुने कर पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है।

सदर कोतवाली के गदन खेड़ा ग्रामीण गांव के मजरा सरैया में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब बिंदा प्रसाद लोध की पुत्री बब्ली (16) ने अपने दुप्पटे का फंदा बनाकर कमरे की छत में लगे हुक में फांसी लगा ली। घटना के वक्त पिता अपनी दावा लेने और मां खेत गई थी। तीनों छोटे भाई बहन स्कूल गए हुए थे। घर में केवल वृद्ध दादी सुखदेई मौजूद थी।

सुसाइड

खेत से लौटी मां ने बेटी को फंदे पर लटके देखा तो होश उड़ गए। ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज माणिक वर्मा ने जांचकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पिता ने बताया उसकी बेटी के गांव के एक युवक से प्रेम संबंध थे। दोनों को फोन पर बात होती थी। इसकी जानकारी पर उसकी पत्नी रूपा ने मंगलवार को लड़के के घर गई पिता को पूरी बात बताते हुए दोनों की शादी कराने की बात कही।

आरोप है कि लड़के ने बब्ली से शादी करने से मना कर दिया। इसको लेकर परिजनों ने किशोरी पर नाराजगी भी जताई।इसी से आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली।मां ने बताया जांच को आई पुलिस से भी उन्होंने इसका जिक्र किया लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया।

हालांकि चौकी इंचार्ज ने इससे साफ इंकार किया। उन्होंने कहा परिजनों किसी तरह की कोई लिखित शिकायत भी नहीं की। बड़ी बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। किशोरी चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। बड़ा भाई विनीत मामा राजू के यहां रहता है। बड़ी बहन की मौत से भाई बलराम बहने नित्या और सान्या सुबक उठी।

संबंधित समाचार