रामपुर: आपसी सौहार्द की अनूठी मिसाल...रामपुर में मुस्लिम युवकों ने बचाई साधु की जान

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

DEMO IMAGE

रामपुर, अमृत विचार। सैफनी क्षेत्र में बुधवार को रपटा पुल पार करते समय नदी में गिरे साधु को मुस्लिम युवकों ने जान जोखिम में डाल कर बचा लिया। तीन साधु बाइक पर सवार होकर बेरुआ का रपटा पुल से चंद्रपुरा खुर्द के लिए जा रहे थे कि तभी पुल पर पानी ज्यादा होने के कारण बाइक फिसल कर गिर गई, जिससे तीनों साधु पुल पर गिर गए और उनमें से एक साधु नदी के पानी के तेज बहाव में बहने लगा।

इस पर बाकी साधुओं ने चीख पुकार मचा दी। चीख पुकार सुन कर पास में मौजूद युवक मोहम्मद आरिफ, सलीम और नावेद ने पानी में छलांग लगा दी। नदी में कूद कर पानी में बह रहे साधु को निकाला। इस घटना को देख कर सब लोग मुस्लिम युवकों की बहादुरी की तारीफ करने लगे। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: डीएम और सीडीओ को आखिर क्यों लगानी पड़ गई झाड़ू, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार