बिजनौर : रिश्वत मांगने पर थाने का कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित, एसपी ने उसी के थाने में दर्ज कराया केस
बढ़ापुर थाने पर तैनात
बिजनौर। बढ़ापुर थाने में चरित्र प्रमाण के नाम पर सिपाही द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में शिकायत मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। एसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंप कर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। आरोप है की सिपाही ने चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के नाम पर 1000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
बिजनौर के बढापुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी के सीयूजी नम्बर पर थाना बढ़ापुर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मोहित पुंडीर के खिलाफ चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की गई। एसपी ने शिकायत की जांच थाना प्रभारी सुदेश कुमार से कराई तो जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद आरोपी सिपाही मोहित पुंडीर को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ बढ़ापुर थाने में ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इतना ही नहीं बाद में उसको गिरफ्तार कर उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : सड़क पार कर रहे बच्चे को बाइक ने रौंदा, मौके पर मौत...गुस्साए लोगों ने नूरपुर-चांदपुर मार्ग पर लगाया जाम
