प्रयागराज : नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली से मिलने पर लगा प्रतिबन्ध, रखी जा रही खास नजर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। केंद्रीय कारागार नैनी में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मिलाई पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही उसकी गतिविधियों पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। दो दिन पहले जेल मे हुए अधिकारियों के औचक निरीक्षण मे जेल प्रशासन को अली पर खास निगरानी रखने का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके बाद से जेल मे अली की मुलाक़ात पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इतना ही नही बैरक मे  बंद अली की हर गतिविधियों पर भी खूंफिया नजर रखी जा रही है। 

मालूम हो कि बीते वर्ष पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अली ने सरेंडर जिला न्यायालय मे सेरेंडर किया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे नैनी जेल भेज दियागया था। तब से वह जेल में बंद है। 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से उसकी निगरानी बढ़ा दी गई थी। उसे विशेष सुरक्षा बैरक में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है।

अली की निगरानी मे उसके बैरक के बाहर दो नंबरदारों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो सिपाही भो लगाए गये है। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाताया कि अली को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सुबह से शाम तक नंबरदार ड्यूटी देता है। साथ में दो सिपाही भी लगाए गये है। शाम होते ही नंबरदार की ड्यूटी समाप्त हो जाती है लेकिन सिपाही की ड्यूटी बदल-बदल कर लगती है। उसके बैरक में  सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिससे उसकी गतिविधियों को देखा जाता है। उसके खाने की व्यवस्था उसी बैरक में की जाती है। सामान्य बंदियों की तरह उसे वही खाना दिया जाता है। अलग से कोई व्यवस्था नही दी गई है। अधिकारी के मुताबिक जेल में अली से मिलने वालो पर रोक लगाई गई है। अगर किसी कारण वश मुलाक़ात होती भी है तो एलआयू की निगरानी में मुलाक़ात कराई जाती है। फिलहाल अभी कोई मुलाक़ात नही हो रही है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में सर्पदंश से मृत दो सगे भाइयों के घर मिला नाग का जोड़ा,अभी भी दहशत में ग्रामीण

संबंधित समाचार