प्रतापगढ़ में सर्पदंश से मृत दो सगे भाइयों के घर मिला नाग का जोड़ा,अभी भी दहशत में ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज /प्रतापगढ़, अमृत विचार। सर्पदंश से दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद से घरवालों के अलावा ग्रामीण दहशत में रह रहे थे। दो सपेरों ने उनके घर से नाग का जोड़ा पकड़ा है। अब लोगों ने राहत की सांस ली। दोनों सपेरे नाग और नागिन को अपने साथ लेकर चले गए। दो बच्चों की सर्पदंश से मौत के बाद अभी भी ग्रामीण डरे हुए है।

लालगंज के धधुआ गाजन गांव निवासी बबलू यादव के दो बेटे नौ वर्षीय अगम तथा सात वर्षीय अर्नव 16 सितंबर की रात कमरे में एक चारपाई पर सो रहे थे। बगल की चारपाई पर उनकी मां सीमा सो रही थी। रात में सर्प ने दोनों बच्चों को डस लिया था। इससे दोनों की मौत हो गई थी। बच्चों के मौत के तीन दिन बाद 20 सितंबर को घर के शौचालय में शौच के लिए गए उसके पिता बबलू यादव वहां बैठे सर्प की फुफकार से अचेत हो गए थे। परिजन लालगंज ट्रामा सेंटर लाकर इलाज कराये थे। सर्पदंश से बच्चों की मौत की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना भी परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। 

22 (80)

दूसरी ओर सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत व उनके पिता के बेहोश होने की घटना से परिजन व ग्रामीण दहशत में आ गए थे। गुरुवार सुबह कानपुर से दो सपेरे आये। घण्टों बाद नाग-नागिन का जोड़ा मिला। सपेरे उसे कब्जे में लेकर अपने पास रख लिए। सपेरों के आने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। भले ही नागों का जोड़ा पकड़ लिया गया,लेकिन गांव में अभी भी लोग दहशत में हैं।

ये भी पढ़ें -बहराइच : बाइक टकराई तो वृद्ध समेत दो पर चाकू से किया हमला

संबंधित समाचार