रायबरेली : विधानसभा में उठेगा बालिका की हत्या का मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। डीह थाना क्षेत्र की रहना वाली बालिका की हत्या के मामले में ऊंचाहार विधायक और सपा सचेतक मनोज पांडेय ने आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक बीती रात मृत बालिका के परिजनों से मिलने गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की गई है। इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि घटना का जल्द खुलासा न हुआ तो सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा। 

मालूम हो कि डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव निवासी उदय प्रताप उर्फ लाला की 12 वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ बिट्टो की हत्या कर शव को भदोखर थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर स्थित झाड़ियों में फेंक दिया गया। 26 अगस्त को लक्ष्मी लापता हुई थी। बालिका की हत्या के 26 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। बालिका के गांव और घटनास्थल की दूरी करीब 20 किमी है। इस परिधि में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस ने खंगाला है, लेकिन सीमा क्षेत्र पर सीसीटीवी न लगे होने से अपराधियों की हरकत नहीं मिल सकी। बालिका की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब तक 25 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चुकी है। डीह थाने की चार टीमें और एक एसओजी टीम पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है। सीओ सलोन अमित सिंह ने बताया कि एसओजी के अलावा डीह थाने की चार पुलिस टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। मामले में  बालिका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी बीट उपनिरीक्षक व विवेचक अवधेश यादव, उपनिरीक्षक रामबली शंखवार, हेड मोहर्रिर (दीवान) शोभलाल को निलंबित कर चुके हैं। इनकी विभागीय जांच सीओ लालगंज महिपाल पाठक को सौंपी गई है। इस मामले का असर राजनीति के गलियारे में भी हुआ है। गुरुवार रात को ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पूरी जानकारी ली। सपा विधायक मनोज पांडेय ने परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद की बात कही।  विधायक मनोज पांडेय ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी  सवाल उठाए। कहा कि पुलिस की अनदेखी का परिणाम है कि बालिका की हत्या कर दी गई और घटना का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्ट पर जमीन कब्जाने का आरोप

संबंधित समाचार