बिजनौर: लटका मिला दुकान मालिक का शव, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेघपुर तिराहा क्षेत्र की घटना, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

DEMO IMAGE

बिजनौर, अमृत विचार। अफजलगढ़ नगर में जसपुर मार्ग स्थित मेघपुर तिराहा के पास हार्डवेयर की दुकान में  मालिक का शव लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या बता रही है। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।

नगर मोहल्ला जैनुल आबेदीन निवासी फरहान (22) नोएडा से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके तीन छोटे भाई और हैं, उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। बताया गया कि फरहान ने एक वर्ष पहले ही मेघपुर तिराहा के पास खान ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर की दुकान खोली थी।

परिजन के मुताबिक, गुरुवार शाम पांच बजे वह नमाज के बाद घर वालों से दुकान पर जाने की बात कह कर गया था, लेकिन रात 9 बजे तक भी घर न लौटने पर उसकी मां नाजिया बेगम ने कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद छोटे भाइयों मुदस्सिर व मोहम्मद मूसा को देखने के लिए भेजा।

उन्होंने वहां जाकर देखा तो फरहान का शव दुकान में तार से लटका हुआ था, उसका एक पैर नीचे रखी कुर्सी पर था।  परिजनों का कहना है कि दुकान की छत बहुत नीची है। शव तार पर लटके होने के बाद भी एक पैर कुर्सी पर ही रखा था। 

सूचना पर पहुंचे कोतवाल पंकज तोमर, कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार ने शव उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया। देर रात जांच के लिए बिजनौर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया।

उधर, घटनास्थल पर चेयरपर्सन पति जावेद विकार, भाजपा नेता सलीम अंसारी व पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी ने परिजनों से जानकारी ली। वही पुत्र की मौत की सूचना मिलने पर‌ पिता मंसूर अहमद वापस घर लौट रहे थे। लेकिन पासपोर्ट में दिक्कत होने की वजह से एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। कोतवाल पंकज तोमर का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बिजनौर : रिश्वत मांगने पर थाने का कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित, एसपी ने उसी के थाने में दर्ज कराया केस

संबंधित समाचार