बांदा : सर्राफा व्यापारी से लूटकांड का पर्दाफाश, सात अभियुक्त गिरफ्तार  

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बांदा, अमृत विचार। नरैनी क्षेत्र से बाइक में सवार होकर वापस लौटते समय बांसी और देवरार गांव के बीच सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। तीन मुख्य अभियुक्तों समेत लूट में सहयोग करने वाले चार अन्य लोगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त फरार है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से जेवर, नकदी के अलावा तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। 

शहर के अवस्थी पार्क के पीछे मर्दननाका इलाके में रहने वाला अनिल सेन सर्राफा व्यापारी है। 13 सितंबर की शाम को वह नरैनी क्षेत्र से अपना काम निपटाने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था। बाइक सवार अभी बांसी और देवरार गांव के पास ही पहुंचा था, तभी एक बाइक में सवार तीन लुटेरों ने उसे रोक लिया। दो लुटेरों ने स्टंप और बल्ले से वार कर लहूलुहान किया था, जबकि तीसरे लुटेरे ने तमंचा लगाते हुए जेवरों और नगदी से भरा जेवर छीन लिया था। इसके बाद लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले थे। इस मामले में गिरवां थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गिरवां थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन मुख्य अभियुक्तों आमिर खान पुत्र शेर खां निवासी कबौली, अजमल खां पुत्र पीरु खां निवासी कबौली और अखिलेश उर्फ बउवा पुत्र चन्द्रपाल उर्फ रजोल निवासी भवई थाना नरैनी को देवार गांव से गिरफ्तार कर लिया।

पूछतांछ के दौरान तीनो अभियुक्तों ने बताया कि पांच अन्य लोगों ने सर्राफा व्यापारी की लोकेशन देने और बाइक उपलब्ध कराने का काम किया। इस पर लूट में साथ देने वाले चार अभियुक्तों बिलाल खां पुत्र कमाल खां निवासी गौर शिवपुर थाना नरैनी, नन्द किशोर सोनी पुत्र रामकिशोर निवासी किदवई नगर नरैनी, दिनेश सिंह उर्फ देवा पुत्र राकेश सिंह निवासी चन्दवारा थाना पैलानी और अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र मुशहत खां निवासी कोर्रही थाना बिसण्डा को अभियुक्त बिलाल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। लूट में शामिल एक अभियुक्त महेंद्र पुत्र मुन्ना यादव निवासी रमना किशुनपुर थाना मौदहा हमीरपुर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस लूटी गयी नगदी, सोने चांदी की आभूषण, मध्य प्रदेश से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस टीम में गिरवां थाना प्रभारी संदीप कुमार तिवारी, निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी प्रभारी एसओजी, निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह एसओजी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : याचिका में मांगे गए हर संशोधन को अनुमति नहीं, जब तक अपूरणीय क्षति की संभावना न हो

संबंधित समाचार