वाराणसी पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा है। पीएम वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर क्रिकेट की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर को स्पॉट किया गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर सचिन लाल कुर्ते में नजर आए।

ये रही मेहमानों की लिस्ट
प्रशासन ने जो सूची तैयार की है, उसके मुताबिक गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी के मंच पर 18 लोग रहेंगे। इसमें क्रिकेट की हस्तियां भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद : दोस्त ने दोस्त पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत

संबंधित समाचार