लखीमपुर खीरी: ट्राली में लगी लोहे की रॉड शिक्षक के पेट में घुसी, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सांड़ से बचने के प्रयास में हुआ हादसा 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ईसानगर के प्राथमिक स्कूल धुंधाकला में तैनात सहायक अध्यापक अमित कुमार निगम पुत्र कृष्ण दयाल निगम निवासी जनपद मथुरा शनिवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद बाइक से एनएच 730 पर होते हुए लखीमपुर जा रहे थे। 

इसी बीच थाना खमरिया के पड़ोस महरिया के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय अचानक सामने सांड आ गया, जिससे बचने के चक्कर मे वह ट्राली से टकरा गए, जिसमें ट्रॉली में लगी कोई रॉड उनके पेट मे घुस गई। इससे वह घायल हो गए। राहगीरों ने आनन फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। बीईओ अखिलानंद राय समेत बड़ी संख्या में  शिक्षक अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नानकनगर के तीन घरों से डेढ़ लाख की चोरी 

संबंधित समाचार