बहराइच : दक्षता भाषण में मौजूद वकील पर पुलिस ने दर्ज कर दिया गंभीर धाराओं में मुकदमा
बहराइच, अमृत विचार। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता के विरुद्ध खैरीघाट पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिस दिन घटना पुलिस बता रही उस दिन अधिवक्ता न्यायालय में आयोजित दक्षता भाषण में मौजूद था। इसको लेकर शनिवार को वकीलों ने एसपी कार्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने वकील का नाम हटाने की मांग की।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर ग्राम पंचायत के गैल नयापुरवा निवासी राजेंद्र प्रसाद मोर्य पुत्र ब्रह्मानंद मौर्य दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता है। अधिवक्ता के विरुद्ध 20 सितंबर को पुलिस ने बलवा फैलाने और गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र ने बताया कि उस दिन वकील राजेंद्र प्रसाद दिवानी न्यायालय में अधिवक्ता संघ के चुनाव के दक्षता भाषण कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके बाद भी उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसको लेकर सभी ने शनिवार को एसपी और डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपकर वकील का नाम मुकदमे से हटाने की मांग की।
इस दौरान महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा, प्रशांत कुमार शुक्ला, पारस त्रिपाठी, राम जी अवस्थी, सर्वजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, शशिधर पाठक, विजय कुमार तिवारी, पंकज कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -रामायण वैक्स म्यूजियम : मूल स्वरूप जैसी दिखेंगी राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां
