प्रयागराज : अतीक के भाई अशरफ का गुर्गा आतिन जफर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ की मुलाकात कराने और मदद करने के मामले में फरार गुर्गे आतिन जफर को बरेली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित प्रयागराज के ही खुल्दाबाद का निवासी है। देर रात आरोपित को पुलिस बरेली लेकर चली गयी। 

बता दे कि खुल्दाबाद का रहने वाला आतिन जफर पुत्र जफर खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ का खास गुर्गा है। इस पर रंगदारी षडयंत्र रचने भ्रष्टाचार निवारण कारागार, कारागार अधिनियम आपरााधिक संशोधन कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित सद्दाम के साथ मिलकर बरेली जिला जेल में अशरफ की लोगों से अवैध तरीके से मुलाकात कराता था। 

सात मार्च 2023 को बिथरी चैनपुर पुलिस ने मामले में अशरफ के साथ उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्लागद्दी, जेल के सिपाही दयाराम उर्फ नन्हें, शिव हरि अवस्थी, जेल के अधिकारी-कर्मचारी व अशरफ ही अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखा था। इस चर्चित मामले में दयाराम उर्फ नन्हें, शिव हरि अवस्थी, लल्लागद्दी समेत दस आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपितों अब खुलकर सामने आए है। आतिन जफर का नाम भी विवेचना मे ही सामने आया। आतिन अशरफ की सूचना लोगों तक पहुंचाता था। कोर्ट से उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। इसकी तलाश बरेली  पुलिस कर रही थी। बरेली पुलिस ने प्रयागराज में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक लाख का ईनामी सद्दाम व बमबाज गुड्डू मुस्लिम अब भी फरार चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -हरदोई : विसर्जन यात्रा में गए चार किशोरों को सांप ने डसा

संबंधित समाचार