कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय आज पहुंचेंगे बरेली
बरेली, अमृत विचार। रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव एवं सह प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम के स्वागत कार्यक्रम को लेकर पार्टी की बैठक महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के सिविल लाइन स्थित निवास पर हुई। अजय शुक्ला ने बताया कि स्वागत जुलूस फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा से रात 9:00 बजे शुरू होगा, जो परसा खेड़ा होता हुआ, सीबीगंज , मथुरापुर ,झुमका चौराहा, किला, जसौली , सर्किट हाउस पर जाकर समाप्त होगा।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। डॉ. सर्वत हुसैन हाशमी, महशर खान, जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, सादिक अंसारी, मसूद अली पीरजादा , फिरोज खान, पप्पू सागर , मोहम्मद मूसा खान, अवनीश बक्शी टोनू, रफीक अहमद ठेकेदार, सलमान उर्फ फिरोज खान, मुख्तियार, मोहम्मद जाबिर कुरैशी, मुन्ने अंसारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: छुट्टी के चलते सिर्फ पांच दिन बैंकों में जमा हो सकेंगे दो हजार के नोट
