बरेली: स्वास्थ्य मेले में मरीजों को मिला आयुष्मान

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार।आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मेला लगा।

मेले में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. देवेश, डॉ. अंतरिक्ष, डॉ. चंचल और डॉ. सुभांगी और फरीदपुर सीएचसी के एमओआईसी डॉ. अनुराग गौतम ने मरीजों को परामर्श के साथ इलाज दिया। इस दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल ने किया।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश, भाजपा के पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष ओमवीर गुर्जर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय, नगर अध्यक्ष आतिश अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

मेले में पहुंचे 4000 से अधिक मरीज

स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कपाही ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले में 4056 मरीजों को उपचार दिया गया। इसमें सबसे अधिक 384 मरीज बुखार और 284 मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिले हैं। वहीं 165 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: गाजियाबाद जा रहे शख्स की संदिग्ध हालात में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

 

संबंधित समाचार