बदायूं: गोमांस तस्करों ने पुलिस पर बोला हमला, फायरिंग में एक तस्कर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुखबिर की सूचना पर रविवार तड़के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोहद्दीनगर में पुलिस ने दी दबिश

कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव थाना पुलिस ने दबिश देकर दो महिलाओं समेत पांच गोमांस तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हो गए। दबिश के दौरान तस्करों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। फायरिंग की। पुलिस ने जबावी फायरिंग की तो एक तस्कर के पैर में गोली लगी। वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए पांच तस्करों को जेल भेजा है।

रविवार तड़के थाना कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रात लगभग चार बजे इसी दौरान मुखबिर ने गांव मोहद्दीनगर में बिक्री के लिए गोवंश के कटान की सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि तस्कर गांव निवासी जुम्मी के घर पर कुछ लोग मांस काट रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने और पुलिस बल बुलाया और गांव में दबिश दी। जुम्मी के मकान की घेराबंदी की। घर के भीतर से महिलाओं की आवाज आई। तो पुलिस बल बाहर ही छिपकर खड़ा रहा और महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया। जिसके बाद घर में घुसे। पुलिस को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई। 

पुलिस ने मौके से जुम्मी पुत्र सरीयतुल्ला, मोहम्मद अहमद पुत्र रफ्तार अली, गुड़िया पत्नी मुन्ना और कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव नवादा निवासी आसमां पत्नी दानिश को पकड़ लिया। वह लोग गोमांस काटकर पैक कर रहे थे। वहीं जुम्मी का बेटा मुन्ना, जिला संभल की कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला पंजू सराय निवासी उवैस और मुनाजिर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की। आरोपी उवैध के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसके साथी मुन्ना और मुनाजिर भाग निकले। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने अधिकारियों को सूचना दी। 

सीओ शक्ति सिंह फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन कुंतल गोमांस, पशु काटने के उपकरण, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व गोमांस लदी दो लग्जरी कार बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पुलिस पर हमला, आर्म्स एक्ट आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पकड़े गए पांचों आरोपियों को जेल भेजा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ अपराध निरीक्षक दिगंबर सिंह, उपनिरीक्षक वीरभान सिंह, सिपाही विनोद कुमार, अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार, यतेंद्र कुमार रहे। 

मीट दुकान की आड़ में होती थी मांस की तस्करी
आरोपी जुम्मी के एक बेटे मुजाहिद ने छह माह पहले मीट शॉप का लाइसेंस बनवाया था। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में मीट की दुकान चला रहा है। बताया जा रहा है कि जुम्मी का गौकशी में अपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके बेटों के संभल के गोतस्करों से भी सबंध हैं। वह सभी मिलकर अवैध रूप से मांस सप्लाई करते हैं। 

मुखबिर की सूचना पर थाना कुंवरगांव पुलिस ने दबिश दी थी। पीछा करने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग की। एक गोतस्कर को गोली लगी है। उसे भर्ती किया गया है। पांच तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा। दो तस्कर फरार हैं। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा- शक्ति सिंह, सीओ उझानी।

ये भी पढे़ं- 

संबंधित समाचार