Unnao News: सिक्योरिटी गार्ड से लूटी थी लाइसेंसी बंदूक… दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद, पढ़ें- पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।

उन्नाव में पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बंदूक व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव पुलिस इन दिनों लगातार पूर्व में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा कर रही है। बीते दो दिनों में दो लूट का खुलासा करने के बाद सोमवार को पुलिस ने एक और लूट का राजफाश किया। इसमें लुटेरे एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट ले गए थे। पुलिस ने बंदूक व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दो लुटेरों को दबोचा है।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि जगरूप यादव पुत्र स्व. देवीशंकर निवासी गांव नयाखेड़ा कोतवाली सदर ने अचलगंज थाना में दी तहरीर में बताया था कि वह बीती 28 जुलाई को एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने साईकिल से जा रहा था। उसके पास उसकी लाइसेंसी बंदूक थी। तभी औद्योगिक क्षेत्र बंथर में अज्ञात बाइक सवारों ने उसके कंधे सें बंदूक छीन ली और भाग गये।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की थी। बीते शनिवार एसओ अचलगंज प्रशांत द्विवेदी, दरोगा रविशंकर मिश्रा, बृजेश यादव, विमलकांत गोयल व एसओजी प्रभारी डीपी तिवारी ने यूपीएसआईडीसी बंथर स्थित पावर हाऊस के पास मनीष पुत्र स्व. जागेश्वर निवासी गांव खंजी खेड़ा सदर कोतवाली व विनय कुमार पुत्र श्री प्रकाश निवासी गांव लोचन खेड़ा सदर कोतवाली को रोका गया।

पुलिस को देख दोनों भागने लगे। इसके बाद उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पुछताछ में उन लोगों ने गार्ड से बंदूक लूट की घटना कबूल की। जामा तलाशी में मनीष के पास 430 रुपये, एक मोबाइल मिला। वहीं, विनय के पास 508 रुपये व एक मोबाइल मिला। इसके बाद उनकी निशानदेही पर बंदूक को बरामद किया गया।

संबंधित समाचार