बरेली: वेतन रोकने पर शिक्षकों ने डीएम से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम होने पर स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था। इसका विरोध करते हुए साेमवार को शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और सभी का वेतन जारी करने की मांग की।

ये भी पढ़ें : बरेली: बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं- अजय राय

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में शिक्षकों का कहना है कि बच्चों की उपस्थिति कम होने के आधार पर शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करने का कोई शासनादेश नहीं है।

इन दिनों जिले भर में मलेरिया, डेंगू, आदि विभिन्न संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है। इससे पहले आई फ्लू का भयंकर प्रकोप रहा था। इन बीमारियों की चपेट में बच्चों के आने से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम हो गई है।

शिक्षकों का कहना है कि बीते 15 और 16 सितंबर को आयोजित नेट परीक्षा के समय लगभग सभी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 90 फीसदी से अधिक रही है। इससे भी यह प्रतीत हो रहा है कि स्कूलों में छात्र संख्या भी संतोषजनक रही हैं। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री शिव स्वरूप शर्मा, कोषाध्यक्ष अजरार हुसैन आगा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सौतेले चाचा ने भतीजी के पेट में मारी लात, मौके पर मौत, आरोपी फरार

संबंधित समाचार