लखीमपुर खीरी : कंपाइन में एसएमएस लगाने का विरोध, एडीएम को दिया ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भाकियू ने कंपाइन हारवेस्टर में एसएमएस लगाए जाने की बाध्यता का विरोध किया है। जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू की अगुवाई में सोमवार को कंपाइन में एसएमएस लगाने की बाध्यता को खत्म करने की ंमांग करते हुए डीएम को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र एडीएम को दिया है।

ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा है कि कंपाइन हारवेस्टर के मालिकान हैं। जनपद गन्ना बाहुल्य इलाका है। इस कारण धान की पराली की उपलब्धता बहुत कम रहती है, जबकि पशुपालक गन्ना के अगौला (टापकेन पत्ती) व धान की पराली चारा के रूप में मिलाकर पशुओं को खिलाते हैं।

जोकि जनहित व पशुहित दोनों के लिये उपयुक्त है, जबकि कम्पाइन में. एसएमएस यंत्र लगाने से पूरी की पूरी पराली नष्ट हो जाएगी, जिससे पशुपालक व पशु सभी परेशान होंगे। क्योंकि कंपाइन स्वामी व किसान और मजदूर पहले से परेशान है, जबकि धान कटाई से ही ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालक मुफ्त में पराली इकट्ठा करके ढेर लगा लेते हैं।

फिर पूरे साल बरसीम व अगौला के साथ मिलाकर पशुओं को खिलाया जाता है जबकि.एसएमएस लगने से पराली खत्म हो जाएगी। इसलिए कम्पाइन मशीनों में.एसएमएस यंत्र से छूट देने, पराली गौशालों में पहुंचाने वाले किसानों की सुविधा देने, धान खरीद समय से शुरू करवाने, धान की प्राइवेट खरीद मंडी में नीलामी (बोली) द्वारा कराने, इस सत्र में मिल चलने से पहले पिछले वर्ष के गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द से कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अमनदीप सिंह समेत कई किसान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शारदा नहर में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 

संबंधित समाचार