लखीमपुर-खीरी: शारदा नहर में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी/उचौलिया, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम बरनैया के करीब शारदा नहर में अज्ञात शव उतराता देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और पहचान कराने की कोशिश कर रही है। 

रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने बरनैया गांव के निकट निकली शारदा नहर में एक शव उतराता देखा। शव होने की जानकारी क्षेत्र में फैलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष कौशल किशोर ने बताया कि ग्रामीणों ने नहर में शव होने की सूचना दी थी। जिसके बाद शव को बाहर निकलवाया गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव लगभग दस दिन पुराना लग रहा है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: उत्तराखंड पुलिस ने युवती को प्रेमी के घर से किया बरामद

संबंधित समाचार