शाहजहांपुर: अब पंचायत भवन में बनेंगे जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र

शाहजहांपुर: अब पंचायत भवन में बनेंगे जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब ग्रामीणों को गांव में ही परिवार रजिस्टर, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, खतौनी, पेंशन के लिए पंजीकरण, रोजगार पंजीकरण समेत 335 प्रकार की सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

अब उन्हें पंचायत भवन में ही इन सभी का लाभ मिल सकेगा। पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायक ग्रामीणों का पंजीकरण कर प्रमाणपत्र बनाएंगे। इन गांवों के लोगों का गांव में पंजीकरण किया जा रहा है।

ग्रामीणों को कागजात बनवाने के लिए तहसील व जिला मुख्यालय का चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए शासन की तरफ से गांव में व्यवस्था की गई है। गांव में परिवार रजिस्टर, जाति, आय व निवास प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, खतौनी, पेंशन के लिए पंजीकरण की सुविधा मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनके समय व पैसे दोनों की बचत होगी।

शासन की तरफ से सभी पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। प्रमाणपत्र बनाने व ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। शीघ्र ही सभी ग्राम पंचायतों में प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे।

परिवार रजिस्टर में नये सदस्य का नाम दर्ज कराने और जन्म व मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए पंचायत के चक्कर लगाने से जल्द छुटकारा मिलेगा। सभी पंचायतों में ऑनलाइन सेवा शुरू की जा रही है। इससे घर बैठे ही आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पंचायतों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे परिवार रजिस्टर में नया नाम जोड़ने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

अगर परिवार के किसी सदस्य का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करना है तो इसके लिए फार्म भरने या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके अलावा प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अभी तक प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए मैनुअल ही काम होता है। जिस कारण आवेदक को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन ऑनलाइन सेवा से निर्धारित समय के भीतर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे।

ऑनलाइन कामकाज के लिए पंचायतों को कंप्यूटर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कुछ में कंप्यूटर पहुंच चुके हैं और कुछ में पहुंचना अभी शेष है। जिन पंचायतों में नेटवर्क की दिक्कतें हैं, वहां पर कलस्टर बनाए जाएंगे या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ऑनलाइन सेवा दी जाएगी।

यह होगा फायदा
ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद आवेदन एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक तुरंत प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन को अधिकारी अपने पास ज्यादा समय तक नहीं रोक सकता है। जन्म या मृत्यु होने के 21 दिन के भीतर आवेदन करने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करता है। 21 दिन से ज्यादा समय होने पर प्रमाण पत्र तहसीलदार के माध्यम से जारी होता है।

जिले के सभी पंचायत भवनों में ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं। आय, जाति सहित तमाम प्रमाण बनवाने व कई अन्य कार्य अब पंचायत भवन में ही कराए जा सकेंगे। ग्रामीणों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। - घनश्याम सागर, डीपीआरओ।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चोरी करने के इरादे से असिस्टेंट प्रोफेसर के घर घुसे थे शहबाज और शहरोज, जानिए मामला

Post Comment

Comment List