लखनऊ : संघ प्रमुख की सेहत से खिलवाड़, गलत डॉक्टरों की हुई तैनाती

लखनऊ : संघ प्रमुख की सेहत से खिलवाड़, गलत डॉक्टरों की हुई तैनाती

लखनऊ, अमृत विचार। अति विशिष्ट अतिथि (वीवीआईपी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के राजधानी में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज द्वारा नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। प्रोटोकॉल के विपरीत मनोरोग व बाल रोग के चिकित्सकों को क्यों भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज अग्रवाल का कहना है कि इसके लिए अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जाएगी।

संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर बीते शुक्रवार को लखनऊ आए थे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने उनके प्रवास स्थल पर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु व ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय से डॉक्टरों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बेहोशी, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजीशियन व चेस्ट फिजिशियन की तैनाती करने के निर्देश दिए थे। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय ने चेस्ट फिजिशियन व बेहोशी के डॉक्टर की ड्यूटी की बजाए बाल रोग विशेषज्ञ और मनोरोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी। जबकि अस्पताल में एनेस्थेटिक और चेस्ट फिजीशियन उपलब्ध हैं। अतिथि विशिष्ट अतिथि की स्वास्थ्य सुरक्षा में लापरवाही का खुलासा होने पर अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साथ ली है।

ये भी पढ़ें -आरोपपत्र दाखिल होने के बाद भी जांच स्थानांतरित के लिए संबंधित अदालत की अनुमति आवश्यक नहीं : HC

Post Comment

Comment List

Advertisement