
वाराणसी: ट्रामा सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, जानें पूरा मामला
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाउंसर और सुरक्षाकर्मी के ऊपर एक पत्रकार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुरक्षाकर्मी युवक का हाथ मरोड़ते हुये देखे जा सकते हैं। पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाउंसर और सुरक्षाकर्मी अपने काम के प्रति बेहद लापरवाह हैं। जिन सुरक्षाकर्मियों पर सुरक्षा का जिम्मा है वही सुरक्षाकर्मी मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ मारपीट करने पर उतारू रहते हैं।
ताजा मामला ट्रामा सेंटर के मुख्य गेट का। वहां पर गाड़ी खड़ी करने से मरीजों को आने जाने में समस्या होती है, लेकिन यह सुरक्षाकर्मी अपने चहेतों की गाड़ी उसी जगह पर खड़ी करवाते हैं। मरीजों और उनके तीमारदारों को दिक्कत होती देख जब स्थानीय जर्नलिस्ट प्रहलाद पाण्डेय ने सुरक्षाकर्मियों को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह सभी जर्नलिस्ट प्रहलाद पाण्डेय पर भड़क गये।
वाराणसी:
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 26, 2023
ट्रामा सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/wKiOpyp95F
इतना ही नहीं सरेराह उनकी पिटाई कर दी। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों की इस हरकत का वीडियो बन गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पूरी हकीकत लोगों के सामने आ सकी। वहीं पीड़ित प्रहलाद पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि ट्रामा सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी आये दिन मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता करते हैं। यह लोग कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर मनमानी करने पर उतारू हो गए हैं। इनको किसी भी प्रकार की कानून का भय नहीं है। उन्होंने बताया कि वह बीएचयू ट्रामा सेंटर से अपने परिचित से मिलकर आ रहे थे।
इससे पहले उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुख्य रास्ते पर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए कह दिया था। जिससे मरीजों और तीमारदारों को कोई दिक्कत न हो। इसी बात से नाराज सुरक्षाकर्मियों ने उनपर हमला बोल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जब इस बात को वह मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगे तो एक रूम में जाकर उनकी पिटाई की गई। किसी तरह वहां से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई है।
Comment List