Accident In Unnao: ट्राला ने बाइक में मारी टक्कर… दो की मौत व एक गंभीर, नौटंकी देखकर वापस लौट रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में ट्राला की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत।

उन्नाव में ट्राला की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत। हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के मौरावां थानाक्षेत्र में नौटंकी देखकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को अनियंत्रित ट्राला ने टक्कर मार दी। घटना में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बता दें कि मौरावां थानाक्षेत्र के रामकिशन खेड़ा निवासी रामबाबू पुत्र आरती लाल, अमरलाल पुत्र राजेंद्र व श्याम पुत्र बिल्लर देररात नौटंकी देखकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान हिलौली बछरावां मार्ग पर कूटी खेड़ा गांव के पास गिट्टी लदे अनियंत्रित ट्राला ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

घटना में रामबाबू व अमरलाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि श्याम गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने श्याम को पीएचसी हिलौली में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार