Jalaun News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी के मायके से न आने से था परेशान, जांच में जुटी पुलिस

जालौन में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

Jalaun News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी के मायके से न आने से था परेशान, जांच में जुटी पुलिस

जालौन में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के मायके से न आने पर परेशान था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

जालौन, अमृत विचार। जमरेही अव्वल गांव में मजदूरी करने वाले युवक ने रात के वक्त अपने कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। जब सुबह उसे काम पर बुलाने के लिए साथी मजदूर आए तब मां ने कमरे में जाकर देखा तो चीख पड़ी। वहां पर उसके बेटे का शव फंदे पर लटक हुआ था।

शोर सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर माधौगढ़ पुलिस, क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के साथ साक्ष्य संकलन किया। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी से कुछ मनमुटाव रहता था, वह मायके से नहीं आ रही थी इसी के चलते युवक ने यह कदम उठा लिया। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरेही अव्वल  में प्रदीप कुमार 25 वर्ष पुत्र रामबाबू ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। फांसी लगाने के पीछे के कारण को लेकर गांव में चर्चा है कि प्रदीप मेहनत मजदूरी करता था। शादी को हुए पांच साल हो गए। इस दौरान वह पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं रहता था।

पत्नी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी। इस बात से वह तनाव में था और सोमवार को जब वह काम से वापस लौटा तो मां ने भोजन की थाली परोस दीष भोजन करने के बाद वह बगैर कुछ कहे अपने कमरे में सोने चला गया। मांता पिता भी खाना खाकर सो गए। रात के वक्त प्रदीप ने लुंगी से ही फांसी का फंदा बनाया और कुंदे ले लटक गया। फांसी लगने से उसके मौत हो गई।

सुबह जब उसके साथ काम करने वाले उसे बुलाने आए तब उसकी मां ने उसे जगाने के लिए आवाज दी। आवाज को कोई उत्तर नहीं मिला तो वह कमरे में देखने गई। वहां पर अपने बेटे का शव फांसी पर लटका देखा तो वह चीख पड़ी। घर मे कोहराम मच गया। शोर सुनकर गांव के लोग भी आ गए। कोतवाली माधौगढ़ को सूचना दी गई।

सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई, कोतवाली प्रभारी समीर कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी। सीओ का कहना है कि मौके पर लोगों से पूछताछ की है।