हरदोई : आत्महत्या के लिए किशोरी को उकसाने वाला शोहदा पुलिस की गोली से घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। विसर्जन शोभा यात्रा में छेड़छाड़ किए जाने से आहत किशोरी ने अपने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने शोहदे को पकड़ लिया। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था,उसी बीच वह कांस्टेबिल की रिवाल्वर छीन कर पुलिस की गाड़ी से कूद कर भागा और पुलिस टीम पर गोली चला दी। इस बीच पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से ज़ख्मी हो गया।जिसे पुलिस ने दबोच लिया।

बताया गया है कि सोमवार को पिहानी कस्बे में मोहल्ला मिश्राना से गणेश विसर्जन की शोभा यात्रा निकल रही थी। जिसमें वहीं मोहल्ले की 14 वर्षीय वंशिका पुत्री सत्यम भी शामिल थी। उसी बीच भीड़ में पहुंचा मोहल्ला भाटन टोला निवासी अफज़ल पुत्र माजिद उससे छेड़छाड़ करने लगा। उसी बीच भीड़ ने उसे ऐसा करते देख पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। इधर छेड़छाड़ से आहत हुई किशोरी ने मंगलवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या की कोशिश की। उसे उसके घर वालों ने ऐसा करते देख लिया और दौड़ कर उसे फांसी के फंदे से उतारा,उसे पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। 

इधर पिहानी पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले शोहदे के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए शाहाबाद ले जा रही थी। रास्ते में अहेमी हाट के पास सड़क पर मवेशियों के आने से पुलिस गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई,उसी बीच आरोपी अफज़ल कांस्टेबिल की रिवाल्वर छीन कर गाड़ी से कूद कर भाग निकला और पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस टीम की तरफ से अपने बचाव में चलाई गई गोली से आरोपी ज़ख्मी हो गया। पुलिस टीम ने एक पल की देर किए बगैर उसे दबोच लिया। इसका पता होते ही एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी ने मौके पर पहुंच कर वहां जांच-पड़ताल की। गोली लगने से ज़ख्मी आरोपी अफज़ल को सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें -Allahabad Highcourt : कैदियों की तयशुदा मजदूरी अपर्याप्त, न्यायमित्र देंगे सुझाव

संबंधित समाचार