बरेली: चल रहा था मॉक ड्रिल और हो गया असली हादसा, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ तो बरेली जंक्शन की लाइन नंबर 35 पर मॉक ड्रिल चल रहा था। तो दूसरी तरफ हुई एक घटना की वजह से अफरा तफरी का माहौल हो गया। मॉक ड्रिल के दौरान लाइन नंबर 35 से के बराबर से सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस गुजरी।

इस बीच ट्रेन के दरवाजे पर सफर कर रहा एक युवक अचानक गिर नीचे गिर पड़ा। यह नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। मॉक ड्रिल को आईं एन डी आर एफ टीम के सदस्य युवक को बचाने के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों को स्कूल आने-जाने में एक घंटे से अधिक का समय न लगे

युवक के सर और हाथ पैर में कई गंभीर चोटें आई थी। लिहाजा पटरियों से स्ट्रेचर के जरिए युवक को एंबुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है, कि युवक यार्ड में चल रहे मॉक ड्रिल को देखने के चक्कर में बाहर लगे स्टाटर सिग्नल से टकरा गया। युवक की पहचान हाफिजगंज थाना क्षेत्र निवासी मोनू के रूप में हुई है।

उसके साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने बताया कि सिंगरौली के किसी प्लांट में मजदूरी करते हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस से घर वापस आ रहे थे। फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में टकराव की नौबत, पुराने रास्ते से बिना डीजे के ही निकलेगा जुलूस

 

संबंधित समाचार