आगरा: राधा स्वामी सत्संग सभा की याचिका पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने 5 अक्टूबर तक प्रशासनिक कार्रवाई पर लगाई रोक
आगरा, अमृत विचार। आगरा के दयालबाग क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। राधा स्वामी सत्संग सभा की याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया और इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई को 5 अक्टूबर तक रोक दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होगी।
राधा स्वामी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एस के नैय्यर के मुताबिक सत्संग सभा द्वारा उच्च न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए न्याय की अपील की गई थी जिसको स्वीकार करते हुएउच्च न्यायालय ने इस मामले में 27 सितंबर को सुनवाई करने का आदेश जारी किया था। आज की सुनवाई के बाद अब अगली तारीख 5 अक्टूबर दी है। तब तक प्रशासन को किसी भी कार्रवाई के लिए रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार, कहा- हेराफेरी कर सत्ता में बना रहना चाहती है भाजपा
