Fatehpur News: पडोसी ने बंधक बनाकर महिला से किया दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में पड़ोसी ने बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म किया।

फतेहपुर में पड़ोसी ने बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

फतेहपुर, अमृत विचार। अपने पड़ोस के घर महिला से मिलने गई युवती को महिला के भाई ने बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर आरोपित ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। बाद में युवती के परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन थाना पुलिस गम्भीरता नहीं दिखाई। पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई तो ललौली थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। 

ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला (40) ने बताया कि पड़ोसन से मिलने उसके घर गई थी। घर में पड़ोसन का ललौली थाना क्षेत्र के गांव दसौली का रहने वाला भाई तौकीर खान मौजूद था। पड़ोसन के न मिलने पर वह जाने लगी तो तौकीर ने रोक लिया और बोला कि कुछ देर इंतजार कर लो। कमरे में पहुंचने पर उसने दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने पर परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मामले की थाने में शिकायत की। सुनवाई न होने पर एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर ललौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार