प्रधानमंत्री जन्मदिवस पखवाड़ा : वृद्धाश्रम पहुंचे मंत्री नंदी, बांटे फल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने गरीबों में फल वितरण किया। प्रारंभ में वह नैनी के ददरी गांव स्थित स्मृति उपवन पहुंचे। वहां उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के पौधरोपण किया। साथ ही मातृ–पितृ छाया के नाम से वाटिका विकसित की जिसमें लोगों ने अपने माता–पिता के नाम से पौधे लगाए। इसके बाद वह नैनी के आधारशिला वृद्ध आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ बैठकर भजन का आनंद लिया। यहां उन्होंने बुजुर्गों को फल वितरण किया। 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार माता–पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं, उसी प्रकार बच्चों का भी दायित्व होता है कि बुढ़ापे में उनका हर प्रकार से ख्याल रखें। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की। कहा कि डबल इंजन की सरकार का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका विश्वास है। इस पर केंद्र व प्रदेश की सरकार काम कर रही है।  इस मौके पर निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद थीं। वृद्धाश्रम के प्रबंधक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। 

इस अवसर पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, भाजपा महिला मोर्चा यमुनापार की जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी आदि मौजूद रहे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री उद्योग नगर दलित बस्ती में चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी।

ये भी पढ़ें -सहकारी समितियां किसानों के लिए वरदान : निदेशक

संबंधित समाचार